हरिद्वार, । महिला को दहेज के लिए मारपीट कर तीन तलाक देने के बाद घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने एक महिला सहित चार नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कासमपुर निवासी सबीहा बेगम पुत्री युसुफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चंदनपुर निवासी आस मोहम्मद के साथ हुआ था।शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे, वह लगातार उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। 27 फरवरी को आरोपियों ने एक बार फिर अपनी दहेज की मांग दोहराई। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट की तथा उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी आस मोहम्मद, वरीसा, सोनू तथा फरीद सभी निवासी भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।