देहरादून, । पूर्व कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। उन्होंने एक बार फिर उत्तराखंड की कमान युवा हाथों में सौंपने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास पर जश्न मनाया गया।