देहरादून, । कैंची धाम का जाम पूरे कुमाऊं मंडल के पर्यटन कारोबार के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। इस जाम से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ का पूरा पर्यटन कारोबार ठप हो गया है। पर्यटक जागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, कौसानी, चैकोड़ी, मुनस्यारी, पाताल भुवनेश्वर जाने से बच रहे हैं। कैंची में आधा घंटे के सेल्फी टूरिज्म से न कारोबार और न ही स्वरोजगार को बढ़ावा मिल रहा है। दूसरी ओर चार धाम यात्रा रुट पर निर्बाध रूप से यात्रा संचालन का लाभ इस बार आस पास के दूसरे धार्मिक पर्यटन स्थलों को भी मिल रहा है। अकेले कार्तिकेय स्वामी मंदिर में अभी तक 2.60 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को आ चुके हैं।
कैंची धाम के दर्शन को जहां पहले सीमित संख्या में लोग आते थे, वहां क्रिकेट सुपर स्टार विराट कोहली के दर्शन करने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी आई है। विराट कोहली से पहले एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स 1974 में कैंची धाम आए थे। स्टीव जॉब्स की यात्रा को सोशल मीडिया में प्रचार मिलने के बाद यहां श्रद्धालुओं की भीड़ तेजी के साथ बढ़ने लगी। अब ये भीड़ पूरे कुमाऊं मंडल के पर्यटन कारोबार से लेकर लोगों के आम जनजीवन को जबरदस्त तरीके से प्रभावित कर रही है। कैंची में लगने वाला जाम भवाली, नैनीताल, भीमताल, काठगोदाम क्षेत्र तक में दिक्कत खड़ी कर रहा है। ऐसे में अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ से आने वालों और नैनीताल, भवाली, भीमताल, हल्द्वानी से आने वाले श्रद्धालुओं को चार से पांच घंटे तक जाम में फंसना पड़ रहा है।