Sunday, June 15, 2025
Homeउत्तराखंडलखवाड़ बांध व एनएच प्रभावितों को मुआवजे के एसएलएओ को निर्देश :...

लखवाड़ बांध व एनएच प्रभावितों को मुआवजे के एसएलएओ को निर्देश : DM

देहरादून, । जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दर्शन कार्यक्रम 118 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायत भूमि सम्बन्धि प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, विद्युत, एमडीडीए, सिंचाई, परिवहन, नगर निगम आदि विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया जनसुनवाई में जो शिकायत प्राप्त हो रही हैं, उन पर कृत कार्यवाही तथा गतिमान कार्यवाही की सूचना सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दी जाए जिससे वे अपने शिकायत की अद्यतन स्थिति के लिए अनावश्यक न भटकें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की जनमानस की समस्या निस्तारण को प्राथमिकता से करें, साथ अधिकारियों को जन के प्रति उनके दायित्वों को समझााते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी कि जनमानस के प्रति अपनी जिम्मेदारी ने नही बच सकते है।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों पर कार्यवाही हेतु एक प्लान तैयार करते हुए धरातल पर वस्तुस्थिति से रूबरू होते हुए सख्त कार्यवाही की जाए। वहीं विभागों की शिकायत आने तथा सक्षम अधिकारी उपस्थित न रहने पर आरटीओ, एआरटीओ का वेतन रोकने तथा एक्सियन लोनिवि का स्पष्टीकरण तलब किया।  जनता दर्शन में भूमि सम्बन्धि अधिक प्रकरण तहसील विकासनगर से प्राप्त हो रहें, जिस पर डीएम अब  प्रत्येक जनता दर्शन कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार विकासनगर को जनता दर्शन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
ग्राम कुंजा विकासनगर निवासी विधवा महिला जिनकी दो बेटियां इशिका व वंशिका को उनके पिता की भूमि पर प्रशासन ने दिलाया हक, जल्द पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा दिया जाएगा। पति की मृत्यु के बाद अपनी पुत्रियों के साथ अपने पति के हिस्से की पुस्तैनी सम्पति को भटक रही महिला को डीएम दरबार में न्याय मिला हैं परिजनों द्वारा उनको हिस्सा नही दिया जा रहा था डीएम के संज्ञान में आते ही उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, जिस पर तहसील ने अपनी रिपोर्ट लगाते हुए पीड़ितों को कब्जा दिलाने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की है, जल्द ही पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में महिला तथा उनकी बेटियों को कब्जा दिलाया जाएगा। अपर तलाई निवासी कैलाश कुकरेती ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके खेत में लोनिवि ऋषिकेश द्वारा सड़क निर्माण किया किन्तु मलबा उनके खेत से नही हटाया सिंचाई गूल भी दबा दी जिस पर डीएम लोनिवि अधिकारियों से लिखित कार्य का समय बताने के निर्देश दिए, लोनिवि के अधिकारियों ने 1 सप्ताह में मलबा हटाने कार्यवाही करने की की अन्डरटेकिंग लिखित में दी। लखवाड़ बांध प्रभावित लुदरसिंह चौहान, इस्टहोपटाउन निवासियों द्वारा अपने शिकायती पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 72 (बल्लुपुर से पांवटा साहिब) के निर्माण हेतु इस्टहोपटाउन की भूमि अधिग्रहण की गई भूमिधारकों को मुआवजा नही दिया गया, जिस पर डीएम ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए मुआवजा वितरण कार्यवाही के निर्देश दिए।
दिव्यांग फरियादी अंजना मलिक ऋषिकेश ने अपनी फरियाद में डीएम से इलेक्ट्रिक दिव्यांग वाहन उपलब्ध कराने तथा परिवहन एवं रेलवे पास बनवाने का अनुरोध किया जिस पर डीएम ने व्हीलचेयर उपलब्ध कराने को मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को परिवहन व रेलवे पास नवीनीकरण की कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments