Saturday, March 22, 2025
Homeउत्तराखंडरंगमहल पर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगाए गए

रंगमहल पर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगाए गए

रुड़की, । गुर्जर महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने लंढौरा कस्बे को सील कर दिया है। साथ ही रंगमहल पर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगाए गए हैं, कस्बे में आने-जाने वालों पर पुलिस सख्त नजर रख रही है। वहीं बस अड्डा, चमनलाल कालेज, काली मंदिर, पुरानी पुलिस चौकी, शिकारपूर पुलिया और अन्य स्थानों को बेरिकेटिंग लगा कर रोका गया है।
दरअसल कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच चल रहे विवाद को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। हाल ही में बुधवार को गुर्जर समाज के लोगों ने रुड़की क्षेत्र के लंढौरा रंगमहल में महापंचायत आयोजित की जाने की घोषणा की थी। हालांकि सोशल मीडिया पर महापंचायत को स्थगित किए जाने की भी घोषणा हो चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहती है।
इसके लिए हरिद्वार जनपद के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगा कर पूरी तरह से चौकसी बढ़ा दी गई है। जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके। इसी के साथ लंढौरा में स्थित प्रणव सिंह ौंपियन के रंगमहल पर भी भारी पुलिस बल लगा कर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दरअसल हरिद्वार पुलिस किसी भी सूरत में बैठक आयोजित नहीं होने देती है। इसके लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं।
बताते चलें भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर, काली नदी, तेज्जुपुर बॉर्डर पर पुलिस ने महापंचायत के चलते बैरिकेडिंग लगाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी के साथ झबरेड़ा थाना क्षेत्र में भी लखनौता, वीरपुर चेकिंग पोस्ट पर पुलिस सघन अभियान चला रही है। आने-जाने वाले सभी वाहनों पर पुलिस नजर बनाए हुए है। सभी वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। संदिग्ध नजर आने पर वाहनों को राज्य में घुसने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments