Wednesday, March 26, 2025
Homeउत्तराखंडडॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय दल सिंगापुर के...

डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय दल सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर

देहरादून, । सूबे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली विकसित करने के दृष्टिगत प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय दल सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर है। जहाँ पर शैक्षणिक दल ने सिंगापुर के शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों के भ्रमण कर वहाँ की शैक्षणिक प्रणाली से अवगत हुये। सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि सिंगापुर का शिक्षा मॉडल दुनिया के बेहतर शिक्षा प्रणाली में से एक है। डॉ रावत ने बताया कि उन्होंने आज विभागीय अधिकारियों के साथ सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों व विद्यालयों का भ्रमण किया। इस दौरान सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय में वहां के शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर सिंगापुर की शिक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी ली साथ ही शिक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया उन्होंने बताया कि बैठक में पाठ्यक्रम योजना एवं विकास के निदेशक ओंग कोंग होंग ने सिंगापुर के शैक्षिक पाठ्यक्रम, आंकलन मूल्य शिक्षा, राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और शैक्षिक आंकलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही विद्यालय स्तर पर प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, सेकेंडरी शिक्षा, विशेष शिक्षा और विद्यालयों के संचालन को लेकर विभागीय अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण दिया। विभागीय मंत्री ने बताया कि इसके उपरांत आज विभागीय अधिकारियों के साथ सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का भ्रमण किया जहां पर प्रोफेसर बर्नार्ड तआंग व प्रोफेसर चौधरी ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और नवाचारों के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों एवं शिक्षकों से मिलकर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही, वहां अध्ययनरत शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके पठन-पाठन, शोध कार्यों और अनुभवों के बारे में भी जाना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments