Wednesday, March 26, 2025
Homeउत्तराखंडकरन माहरा ने घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया

करन माहरा ने घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया

देहरादून, । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने 4 दिसम्बर को पुलिस लाइन देहरादून में घटी घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस लाईन प्रकरण पर बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पुलिस लाईन में घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने इस घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि हमेशा की तरह मुझे व मेरे साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले जाकर सीढ़ियों में बैठाया जाता था और वहीं पर कार्रवाई होती थी। हमें पता नहीं था कि वहां पर पत्रकारों का कोई कार्यक्रम चल रहा है और शायद पत्रकार बन्धुओं को भी पता नहीं था कि पुलिस मुझे व मेरे साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके लाई है।
इसी गलत फहमी में पत्रकारों को शायद ये लगा कि हम उनका विरोध करने वहां आये हैं और इसी गहमा-गहमी व गलत फहमी में यह घटना घटित हुई। उन्होंने कहा कि यदि इस घटना से कोई आहत हुआ है तो उसके लिए मुझे अत्यंत दुःख है, क्योंकि हम हमेशा एक दूसरे के पूरक रहे हैं तथा एक दूसरे का साथ देते हैं। हमारी कोई गम्भीर बात होती है तो पत्रकार साथी उसे आगे बढाते हैं और अगर पत्रकारों के साथ कोई अन्याय होता है तो विपक्ष उनके साथ मजबूती से खड़ा होता है। विपक्ष और पत्रकारों का सामंजस्य लोकतंत्र के लिए भी बहुत आवश्यक है। मुझे ऐसा भी लगता है कि इसमें कोई साजिश भी हो सकती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मैं फिर से एक बार अपने पत्रकार साथियों से भी कहना चाहता हूं कि पुलिस के कारण यह गलतफहमी हुई है। पुलिस हमें गिरफ्तार करके ले गई थी तो वहां पर पुलिस को रहना चाहिए था तथा हमें स्टेडियम की जगह किसी अन्य स्थान पर बिठाने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए थी लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कल की घटना से किसी को भी ठेस पहुंची है तो मैं पुनः उसके लिए हृदय की गहराइयों से खेद व्यक्त करता हूं और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होनी चाहिए थी इस बात को एक बार फिर से कहना चाहता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments