Thursday, March 27, 2025
Homeउत्तराखंडपार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने की बात को प्रमुखता से उठाया

पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने की बात को प्रमुखता से उठाया

देहरादून, । आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर की अध्यक्षता में प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के साथ अति महत्त्वपूर्ण बैठक राज्य अतिथि गृह बीजापुर में सम्पन्न हुई जिसमें पार्टी के संगठन विस्तार व आगामी जिला सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर  बैठक की अध्यक्षता कर रहे एस. एस. कलेर ने संगठन विस्तार व आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के लिए उमड़ रहे जन मानस को व्यवस्थित तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने की बात को प्रमुखता से उठाया तथा प्रादेशिक संगठन को और ऊर्जावान होकर कार्य करने तथा जनता की मूलभूत जरूरतों के मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सचिवालय तक आवाज उठाने का आह्वान किया। बैठक में संगठन मंत्री डी के पाल, प्रदेश सचिव डॉ शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव श्यामलालनाथ, जसबीर सिंह, महानगर अध्यक्ष शरद जैन, परवादून अध्यक्ष अशोक सेमवाल, सचिन थपलियाल, जितेन पंत, रविन्द्र चौधरी, पास्चर थॉमस, सूरज गुँसाई आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments