Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडअब जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कर सकेंगे पर्यटक तितलियों का दीदार

अब जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कर सकेंगे पर्यटक तितलियों का दीदार

रामनगर, । विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क  में अब पर्यटक सिर्फ बाघों का ही नहीं, बल्कि तितलियों का भी दीदार कर पाएंगे. पर्यटकों के लिए कॉर्बेट पार्क में बने बटरफ्लाई पार्क  खोल दिया गया है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बना बायोडायवर्सिटी पार्क  पर्यटकों के लिए समर्पित कर दिया गया है। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में डेढ़ सौ से ज्यादा तितलियों की प्रजातियों को देखा गया है। वहीं, इस तितली पार्क में 50 से ज्यादा प्रजातियां देखी जा रही हैं। इस पार्क में 58 प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से 9 प्रजातियों के पौधे तितलियों के होस्ट प्लांट हैं। जबकि 49 प्रजातियों के पौधे तितलियों के नेक्टर प्लांट हैं। कॉर्बेट और उसके आसपास तितलियों के संवर्धन के लिए इस बटरफ्लाई पार्क को बनाया गया है। जहां स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी तितलियों को देखने और उनके बारे में जानने समझने का मौका मिलेगा। जैव विविधता जागरूकता केंद्र में पौधों की कई प्रजातियां लगाई गई हैं। पौधों की इन प्रजातियों में कैलिएंड्रा, कनेर, गुड़हल, रेन लिली, इंडियन गुलाब, जूही, हिमेलिया, तुलसी, टिकोमा, चांदनी वेरीगेटेट, रसेलिया, एरिका पाम, रात की रानी, नीला गुड़हल आदि नेक्टर प्लांट लगाए गए हैं। वहीं इस पार्क में होस्ट प्लांट भी लगाए गए हैं। जिसमें सनफ्लावर, वर्बिना, टिकोमा, वेरीगेटेट लेंटाना, रैटल पोर्ट, पीलू, अमलतास, सीता अशोक, कदंब के पौधे शामिल हैं।  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला जोन के मुख्य गेट पर डेढ़ हेक्टर की भूमि पर यह बटरफ्लाई पार्क बनाया गया है। जिसमें पर्यटक इन रंग बिरंगी तितलियों का दीदार कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments