पिछले साल की मार्केट तेजी में कई मल्टीबैगर स्टॉक्स (MultiBagger Stock) ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। मार्केट के बारे में सही ज्ञान, कंपनी के फंडामेंटल के बारे में पूरी जानकारी आपको ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक चुनने में मदद करती है। आपको ऐसे पेनी स्टॉक (Penny Stock) में निवेश करने से पहले काफी रिसर्च करना चाहिए। आज आपको हम एक ऐसे स्टॉक के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसने एक साल से कम समय में एक लाख रुपए निवेश करने वाले को करोड़पति बना दिया।
इक्विप्प सोशल इम्पैक्ट टेक्नोलॉजीज
एक फरवरी को इक्विप्प सोशल इम्पैक्ट टेक्नोलॉजीज के शेयर एक रुपए के भी नहीं थे। उस समय कंपनी के शेयर केवल 36 पैसे की मामूली कीमत पर उमलब्ध थे, अगर आपने उस समय एक लाख रुपए निवेश कर कंपनी के शेयर खरीदें होते तो आपको करीब 2.78 लाख शेयर मिलते। आज कंपनी के एक शेयर की कीमत 36 पैसे से बढ़कर 91.20 रुपए पर पहुंच गई है। इस हिसाब से निवेश किए गए आपके एक लाख रुपए की कीमत 2.25 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है ।