कोटद्वार, । बांघाट कस्बे में नयार नदी में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। राजस्व निरीक्षक लंगूर अब्दुल हमीद ने बताया कि संजय निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर वर्तमान में बांधाट में अपने परिवार के साथ रह रहा है। रविवार दोपहर एक बजे संजय का पुत्र काला (17) अन्य साथियों के साथ नयार नदी में नहा रहा था। नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से काला की डूबने से मौत हो गई है। परिजनों की ओर से किसी प्रकार की कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई। परिजन मृतक का शव पैतृक गांव ले गए।