Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
HomeUncategorizedस्मार्ट सिटी के दो हजार करोड़ रुपयों के काम पर उठाए सवाल

स्मार्ट सिटी के दो हजार करोड़ रुपयों के काम पर उठाए सवाल

देहरादून, । आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पूरा शहर इस वक्त गड्ढों और जाम से त्रस्त है लेकिन हमारी उत्तराखंड सरकार के सारे ठेकेदार व मुखिया आंखें मूंद कर सो रहे हैं। श्री आनंद ने शहर की इस पूरी हालत को स्मार्ट सिटी के कार्यों से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो हजार करोड रुपए के जो कार्य किए गए हैं उसके बाद अगर यही हाल है और यही स्मार्ट सिटी है तो इसका जवाब जनता को मिलना चाहिए कि आखिर इतनी बड़ी रकम को कहां ठिकाने लगाया ? रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि शहर का गड्ढों से इतना बुरा हाल है कि आम आदमी का चलना दूभर हो गया है। इन दोनों की वजह से घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है क्योंकि स्कूलों की छुट्टी के वक्त हर किसी को अपने बच्चे को लेकर निकलने की जल्दी रहती है और अधिकांश दोपहिया वाहन वाले जाम में फंस जाते हैं गड्ढे होने की वजह से हर वक्त हताहत होने की आशंका भी बनी रहती है।श्री आनंद ने कहा कि जगह जगह देखने को मिल रहा है कि पैच वर्क बारिश में ही करवाया जा रहा है जो होते ही उखड़ जाता है और जो पेचवर्क का कार्य चल भी रहा है वह इतनी घटिया क्वालिटी का है जिसके लिए कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है ऐसे में जनता भला किसकी तरफ देखें और किससे अपनी शिकायत की गुहार लगाएं। रविंद्र सिंह आनंद ने व्यंग कसते हुए कहा कि हमारी इतनी सुंदर स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हुई है दो हजार करोड रुपए में की लोगों को देखते ही बन रहा है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनाई गई सड़क के किए गए कार्यों के बाद भी आज यह हाल है कि जगह-जगह खंभों से तारे झूल रही हैं, सड़कें टूटी हुई है, जगह-जगह जाम की स्थिति है। स्मार्ट सिटी के हिसाब का जवाब भी जनता जानना चाहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments