देहरादून, । प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बहुत ही आश्चर्य की बात है कि बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा देने वाली सरकार ही लगातार बेटियों की उपेक्षा कर रही है, और बेटियों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है। करन माहरा ने कहा कि देश का मान सम्मान बढाने वाली स्वर्ण पदक विजेता महिला खिलाड़ी लम्बे समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी आवाज को उठा रही हैं। बेटियों के स्वर्ण पदक लाने पर राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री आज बेटियों की पुकार सुनने को तैयार नहीं हैं, अब देश के किसान और आम जन भी बेटियों के समर्थन में आगे आ रहे हैं, और 28 मई को दिल्ली में बेटियों ने महापंचायत का ऐलान किया है, जिससे इस गूंगी बहरी सरकार को जगाया जा सके।माहरा ने कहा कि चाहे दिल्ली में बैठी देश का सम्मान बढाने वाली बेटियां हो या ऋषिकेश कैबिनेट मंत्री की दंरिदगी का शिकार हुई सुरेन्द्र सिंह नेगी की पत्नी हो न्याय के लिए लगातार आवाज उठा रही हैं दिल्ली में धरने पर बैठी देश की बेटियां जहाॅ 28 मई को महापंचायत कर रही हैं वहीं ऋषिकेश की बेटी मंत्री के खिलाफ 25 मई को महापंचायत कर रही हैं यह बदलते हुए भारत का प्रतीक है कि बैंटियां अपने हक और न्याय के लिए हर सीमा तक लड़ सकती हैं। माहरा ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक बात है कि सरकार न पहाड़ की बेटी किरन नेगी को न्याय दिला पायी किरन के माता पिता सरकार के हर दरवाजे पर अपनी बात रखकर आये हैं, फिर भी उन्हें न्याय नही मिला।
भाजपा राज में न्याय के लिए भटक रही बेटियांः करन माहरा
RELATED ARTICLES

