Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबैंककर्मी के साथ ऋषिकेश में लूट, मुकदमा दर्ज

बैंककर्मी के साथ ऋषिकेश में लूट, मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश, । गाजियाबाद के बैंककर्मी के साथ ऋषिकेश में लूट का मामला सामने आया है। हरिद्वार रोड पर स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने ऑटो को रोक कर बैंककर्मी के साथ मारपीट की और पर्स, दस्तावेज व नकदी छीन कर ले गए। पुलिस के संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गोविंदपुरम के मकान नंबर 51 निवासी बृजेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गाजियाबाद में एक निजी बैंक में नौकरी करते हैं। बताया कि वह 23 दिसंबर को अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे। लेकिन दोस्त पहले चकराता जाना चाहते थे, इसलिए देर शाम दोस्तों ने उन्हें लच्छीवाला टोल प्लाजा पर उतार दिया। इसके बाद वह रोडवेज बस से ऋषिकेश आ गए। चंद्रभागा पुल से पहले बस से उतर गए और पैदल होटल की ओर जाने लगे।
बृजेश ने बताया कि इस बीच तीन स्कूटी सवार युवक उनके आसपास चक्कर काटने लगे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार रोड पर धनवंतरी भवन धर्मशाला के पास उन्हें एक ऑटो मिला और वह उसमें बैठ गए। 3.45 पर कुछ दूरी पर स्कूटी सवार ऑटो के आगे खड़े हो गए। बताया कि तीनों उन्हें ऑटो से खींच कर नीचे ढलान पर ले गए और उनके साथ बांस के डंडे से मारपीट की। बताया कि तीनों युवकों ने उनके मोबाइल और पर्स को निकाल लिया। पर्स में उनके तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, खाली चेक, पिता का पुलिस का पुराना आईडी कार्ड और 400 रुपये हैं।  इस बीच कार में आए चार लोगों ने किसी तरह शोर मचाकर उनको बचाया। बृजेश ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से किसी चाय वाले के मोबाइल पर 500 रुपये पेटीएम कराएं और उससे रुपये लेकर किसी तरह घर पहुंचा। कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments