Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमहेंद्र भट्ट ने सुशासन दिवस पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

महेंद्र भट्ट ने सुशासन दिवस पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

देहरादून, । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विश्वविख्यात लाखामंडल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आत्मनिर्भर भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं सुशासन दिवस पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऐसे ही कार्यक्रमों का परिणाम गल्वान व तवांग घाटी में भारतीय सेना के शौर्य में दुनिया ने देखा है। केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा अटल आदर्श जी आई सी इंटर कॉलेज में आयोजित प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लाखामंडल के विश्व विख्यात मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि व उन्नति के लिए कामना की । इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, ळ-20 व सुशासन दिवस से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक गुरु बनने की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है द्य जिसके तहत देश ने अनेकता में एकता के सिद्धांत से आगे बढ़ते हुए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का नया लक्ष्य तय किया है द्य उद्देश्य एकदम स्पष्ट है हमारे विभिन्न प्रान्तों की सांस्कृतिक, खानपान, भाषा, वेषभूषा एवं परंपरा को परस्पर सहभागिता के माध्यम से एकरूपता एवं एकता के भाव से श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना। इस मूलमंत्र के साथ हमे समाज में अपने आसपास दूसरे राज्यों, प्रान्तों के लोगों के साथ मिलकर उनके सांस्कृतिक व परंपारिक कार्यक्रमों एवं त्यौहारों को उल्लास के साथ मनाना सुनिश्चित करना चाहिए।  महेंद्र भट्ट ने कहा आज देश ळ-20 की मेजबानी कर रहा है जिसका अर्थ है वर्ष भर दुनिया की 80 फीसदी जीडीपी, 75 फीसदी अंतराष्ट्रीय व्यापार और 60 फीसदी आबादी का नेतृत्व करना। उन्होंने कहा जी-20 उत्तराखंड राज्य के लिए भी गौरवशाली अवसर लेकर आया है द्य देश के 56 शहरों में से दो बैठक आयोजन करने का मौका तीर्थनगरी ऋषिकेश को मिला है द्य हमारे पास मौका है कि हम देवभूमि की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, पर्यटन, आयुर्वेद, योग की विरासत को दुनिया भर से आए शीर्ष प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करे जो अपने अपने देशों में हमारे लिए ब्रांड एम्बेस्डर की तरह मददगार साबित हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments