Warning: include_once(/home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html): failed to open stream: No such file or directory in /home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html/index.php on line 2

Warning: include_once(): Failed opening '' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php74/usr/share/pear') in /home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html/index.php on line 2
(आईएमए) की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के 30 कैडेट भी पास आउट हुए - उत्तरांचल संचेतना
Tuesday, December 2, 2025
HomeUncategorized(आईएमए) की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के 30 कैडेट...

(आईएमए) की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के 30 कैडेट भी पास आउट हुए

देहरादून, । भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते ही 314 जैंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना के अंग बन गए। इसके अलावा 11 मित्र देशों के 30 कैडेट भी पास आउट हुए। इसके साथ ही भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 64 हजार 489 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2843 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। शनिवार को सुबह नौ बजे बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। शनिवार को पास आउट हुए कैडेटों में उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक 51, हरियाणा के 30 और उत्तराखंड के 29 कैडेट्स शामिल हैं। बिहार के 24, हरियाणा के 30, महाराष्ट्र के 21, पंजाब के 21, राजस्थान के 16, दिल्ली के 13, हिमाचल प्रदेश के 17, केरल के 10, मध्य प्रदेश के 15, तेलंगाना के 02, जम्मू-कश्मीर के 09, नेपाल (भारतीय मूल) का 01, बंगाल के 08, तमिलनाडु के 07, कर्नाटक के 09, ओडिसा का 01, आंध्र प्रदेश के 04, त्रिपुरा का 01, अरुणाचल प्रदेश का 01, असम के 04, छत्तीसगढ़ के 04, झारखंड के 02, मणिपुर के 02 व नागालैंड का 01, मिजोरम के 03, लद्दाख का 01, गुजरात के 05 व चंडीगढ़ के 02 जैंटलमैड कैडेट शनिवार को आईएमए से पासआउट हुए। इनके अलावा पड़ासी देशों के जो 30 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हुए उनमें भूटान के 13, मालदीव के 3, म्यांमार का 1, नेपाल के 2, श्रीलंका के 4, सूडान का 1, तजाकिस्तान के 2, तंजानिया का 1, तुर्कमेनिस्तान का 1, वियतनाम का 1 व उज्बेकिस्तान का 1 कैडेट पासआउट हुए। दस वर्षों में यह पहली बार है जबकि अफगानिस्तान का कोई कैडेट परेड में नहीं दिखा। अफगानिस्तान में तालिबान शासन लागू होने से ऐसा हुआ है। रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। शनिवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे तो लगा कि विशाल सागर उमड़ आया है। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हर एक नागरिक के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे। परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए हैं। स्वार्ड आफ आनर पवन कुमार, स्वर्ण पदक पवन कुमार, रजत पदक जगजीत सिंह, रजत पदक टीजीसी अभिषेक शर्मा, कांस्य पदक प्रापु लिखित व चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर का अवार्ड जोजिला कंपनी को मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments