Warning: include_once(/home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html): failed to open stream: No such file or directory in /home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html/index.php on line 2

Warning: include_once(): Failed opening '' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php74/usr/share/pear') in /home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html/index.php on line 2
गाड़ी चलाने के लिये ड्राईविंग लाइसेंस अवश्य होना चाहिये : जिलाधिकारी - उत्तरांचल संचेतना
Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखंडगाड़ी चलाने के लिये ड्राईविंग लाइसेंस अवश्य होना चाहिये : जिलाधिकारी

गाड़ी चलाने के लिये ड्राईविंग लाइसेंस अवश्य होना चाहिये : जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल भल्ला स्टेडियम में दैनिक जागरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से सुरक्षित यातायात व यातायात के नियमों का पालन करने तथा आम जन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधिकारियों, कार्मिकों, मीडिया से जुड़े बन्धुओं, जनपद के विभिन्न स्कूलों-पन्ना लाल भल्ला म्यु0 इण्टर कॉलेज, आर्य इण्टर कॉलेज मायापुर, आनन्दमयी सेवा सदन,सरस्वती विद्या मन्दिर, ग्लोबल विद्यालय, ए0एस0एन इण्टर कॉलेज, डीपीएस, एचीवर्स होम, आदर्श शिक्षा निकेतन, शिवडेल आदि, के बच्चों, अध्यापकों आदि को शपथ- ’’मैं शपथ लेता हूं / लेती हूं…, सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/ रखूंगी, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने स्वजन से पालन करवाऊंगा/ करवाऊंगी, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूंगी,  कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी, हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी, सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।’’, दिलाई। इसके अतिरिक्त सुरक्षित यातायात के सम्बन्ध में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों के कार्यालयों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से काफी लम्बे समय से एक अभियान चलाया जा रहा था, उसी क्रम में आज यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में स्कूलों के बच्चों आदि ने सुरक्षित यातायात के नियमों की शपथ ली, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आये दिन सड़कों पर जो दुर्घटनायें होती हैं, वे काफी कुछ जो लोग सड़कों पर चलते हैं, उनकी कई प्रकार की असावधानी तथा यातायात के नियमों का पालन न करना होती है। उन्होंने दैनिक जागरण की इस पहल की सराहना की तथा कहा कि इसका परिणाम जल्दी ही हरिद्वार शहर को देखने को मिलेगा। इससे पूर्व एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त ने उपस्थित समुदाय को यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि- पैदल यात्री को सड़क पर चलते समय काफी सतर्क होकर चलना चाहिये, गाड़ी चलाने के लिये ड्राईविंग लाइसेंस अवश्य होना चाहिये, 50 सीसी से कम की इलेक्ट्रिक बाइक चलाने का लाइसेंस 16 साल के बच्चे का भी बन सकता है, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर पांच हजार का जुर्माना लग सकता है, 18 साल से कम उम्र का यदि कोई बच्चा गाड़ी चलाते हुये पकड़ा जाता है, तो अभिभावक को 25 हजार रूपये का जुर्माना लग सकता है, सड़क के गलत साइड से कभी भी गाड़ी न चलायें, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग निषिद्ध है, इससे ध्यान इधर-उधर होने से दुर्घटना हो सकती है।प्रभारी दैनिक जागरण श्री अनूप सिंह ने शपथ से पूर्व लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुये बताया कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग घायल होते हैं, जिनमें से कई लोगों की जान भी चली जाती है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। यातायात के नियमों का पालन करते हुये खुद सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें।भल्ला स्टेडियम परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों का जागरण परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।मंच का सफल संचालन रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर मेयर सुश्री अनीता शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्री आशीष मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एआरटीओ श्री रत्नाकर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेश हल्दियानी, संवाददाता दैनिक जागरण श्री मनीष सिंह, श्री मेहताब आलम, मार्केटिंग हेड श्री अर्जुन चौहान, श्री दीपक मिश्रा, डॉ0 अनिल शर्मा, श्री मनोज गौतम सहित सम्बन्धित स्कूल/कॉलेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments