देहरादून, । तुलाज़ इंस्टिट्यूट ने आज कॉलेज परिसर में ग्लोबल एजुकेशन एंड कॉर्पाेरेट लीडरशिप अवार्ड्स 2022 का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, लाइफ वे टेक इंडिया के सीईओ और निदेशक सुनील कुमार, तुलाज़ ग्रुप के उपाध्यक्ष रौनक जैन और डॉ. निरंजन लाल द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, स्टार्ट-अप्स, उद्यमियों, उद्योगों और कॉरपोरेट्स सहित कुल 58 व्यक्तियों और हितधारकों को सम्मानित किया गया। मोउमिता घोष को सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद का पुरस्कार दिया गया, तुलाज़ इंस्टिट्यूट को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के पुरस्कार से नवाज़ा गया, बी.के. शर्मा को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त हुआ, डॉ. कुंवर सिंह वैसला को इनोवेटिव रिसर्चर ऑफ द ईयर का अवार्ड प्रदान किया गया, और इमैनुएल गेब्रियल को एक्सटेंशन एक्टिविटी कोआर्डिनेशन का पुरस्कार प्रदान किया गया।

