Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमंत्री अग्रवाल ने हिंदी विषय के शिक्षकों को किया सम्मानित

मंत्री अग्रवाल ने हिंदी विषय के शिक्षकों को किया सम्मानित

ऋषिकेश, । भाजपाइयों ने महान शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्य स्मृति पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के स्कूलों के हिंदी विषय के शिक्षकों को सम्मानित किया। शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भारतीय संस्कृति के संरक्षक रहे। उन्होंने चरित्र निर्माण को सर्वाेपरि स्थान देते हुए भारतीय युवाओं को अपनी सनातन संस्कृति के साथ-साथ आधुनिकतम ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा से समृद्ध करने के उद्देश्य से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। वे हिंदी और संस्कृत भाषा के प्रबल पक्षधर थे। इस दौरान राइंकॉ प्रतीतनगर के धूम सिंह खंडेलवाल, सत्येश्वरी देवी इंटर कॉलेज रायवाला के प्रमोद बडोला, राइका गढ़ी के सुधा रानी, नीता गोस्वामी, राइंकॉ खदरी के सुधीर दुबे, राइंकॉ छिद्दरवाला की चंडी रावत, दून घाटी इंटर कॉलेज गुमानीवाला के वीएस बिष्ट, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की सुशीला बडथ्वाल, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज के ललित किशोर शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के नागेंद्र पोखरियाल, राइका आईडीपीएल के श्याम सुंदर रयाल को सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments