Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकांग्रेस को भूलने की बीमारी, भर्ती प्रकरण में सरकार ने समय पर...

कांग्रेस को भूलने की बीमारी, भर्ती प्रकरण में सरकार ने समय पर की कार्यवाहीः चौहान

देहरादून, । भाजपा ने भर्ती प्रकरण में एसटीएफ की जाँच पर कांग्रेस के सवालों को बे बुनियाद बताया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता भुवन कपड़ी के बयानों को निराधार और लगातार मिल रही हार की वजह से उसे उत्पन्न भूलने की बीमारी बताते हुए कहा कि एसटीएफ जांच को बेहतर ढंग से कर रही है और कांग्रेस के पास जांच पर सवाल उठाने की कोई वजह नही है। अब तक की जांच आइने की तरह साफ है। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की जाँच का संज्ञान सीएम पुष्कर धामी ने जब लिया तो उन्होंने मामले मे एसटीएफ को बिना दबाव के जाँच सौंपी। मामले मे एसटीएफ़ ने निष्पक्ष तरीके से जांच की और प्रभावशाली लोग भी जाँच के दायरे मे आये और जेल की सलाखों तक पहुंचे है। हालांकि अभी तक कांग्रेस नेता भी एसटीएफ की जाँच और कार्यवाही से संतुष्ट दिखे, लेकिन अब फिर असंतोष का राग अलाप रहे है।
चौहान ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद जमानत मिलना अदालत का विषय है और जमानत मिलने का मतलब किसी को दोषमुक्त करना नहीं है यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। जाँच एजेंसी की जाँच चल रही है। जाँच एजेंसी लोअर कोर्ट द्वारा दिए जमानत के विरुद्ध उच्च न्यायालय गई हैं।    उन्होंने कहा की किसी को जमानत  मिलने को निर्णय बताना सरकार या जाँच एजेंसी पर सवाल उठाना राजनीति से प्रेरित है। कांग्रेस भूल रही है की वह इस मामले मे हाईकोर्ट का रुख कर चुकी है, लेकिन आधार न रख पाने की वजह से उसकी याचिका खारिज हो चुकी है। राज्य मे नौकरियों मे बंदरबांट मे कांग्रेस के रिकॉर्ड को जनता भली भाँति जानती है और इसके बाद भी उपदेशक बनी हुई है। दरोगा भर्ती मामले मे कांग्रेस ने होंठ सिल लिए थे। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिना काल खंड देखे ऐसे सभी मामलों की जाँच का नैतिक साहस दिखाया, लेकिन कांग्रेस शासन काल मे घपलों को दबाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण मामले मे सीएम पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी सरकार में अन्याय नही होने दिया जायेगा और लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली परीक्षाओं मे भी युवाओं एवं महिलाओं के हितों पर कोई आंच नही आयेगी। उन्होंने कहा मुद्दा विहीन हो चुकी कांग्रेस महज आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है और इसी कारण जमीन खो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments