Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को होंगे बंद

बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को होंगे बंद

देहरादून, । चारधाम यात्रा शनै शनै समापन की ओर बढ़ रही है। चारों धामों में  साढे़ तैतालीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये तथा हेमकुंट साहिब लक्ष्मण मंदिर को मिला कर तीर्थयात्रियों की  यह संख्या छयालीस लाख से अधिक पहुंच गयी। इस यात्रावर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर शनिवार को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। चारांे धामों में से केदारनाथ धाम के कपाट तथा यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर तथा 26 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गये है। बदरीनाथ धाम में श्रद्धालु निरंतर  पहुंच रहे है। आज तक 1680775 (सोलह लाख अस्सी  हजार सात  सौ पिच्चतर) तीर्थयात्री  बदरीनाथ धाम पहुंच गये है। वर्ष 2019 में इस दो  दशकों में सर्वाधिक 10 लाख 40 हजार श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। इसी तरह श्री केदारनाथ धाम में इस यात्रा वर्ष 1563278 तीर्थ यात्री पहुंचे हैं। यमुनोत्री धाम में 485688 तथा गंगोत्री धाम में 624516 तीर्थयात्री पहुंचे।जबकि वर्ष 2019 में केदारनाथ धाम में 10 लाख, यमुनोत्री साढे पांच लाख, गंगोत्री 4 लाख 66 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये थे। यात्रा वर्ष 2019 में हेमकुंट साहिब को मिलाकर कुल 32 लाख तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे थे। इस यात्रा वर्ष में साढे़ तैतालीस लाख तीर्थयात्री अभीतक  चार धाम पहुंचे हैं। हेमकुंट साहिब को मिलाकर यह संख्या छयालीस लाख पहुंच गयी है जो अभी तक रिकार्ड है।  मानसून के प्रभाव से यात्रा में कमी देखी गयी थी। पुनः यात्रियों की संख्या बढ़ गयी थी। बदरीनाथ धाम में आज मौसम सामान्य रहा  है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर  शिरोबगड़ में राष्ट्रीय राज मार्ग सुचारू है। शिरोबगड़,लामबगड़ एवं पागलनाला जैसे भूस्खलन जोन  आजकल शांत हो गये हैं। फलस्वरूप यात्रा सुचारू है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि  8 मई  से  आज तक 1680775  तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई  27 अक्टूबर कपाट बंद होने तक  1563278 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे।इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 151795 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से कपाट बंद होने की तिथि 27 अक्टूबर  तक 485688 तथा श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से कपाट बंद होने की तिथि 26 अक्टूबर  तक  624516 तीर्थयात्री श्री गंगोत्री धाम पहुंचे। अभी तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग-3244053 है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments