टिहरी, । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की शीतकालीन सत्र 2021 की परीक्षाएं 24 मार्च से 30 अप्रैल तक पीजी कॉलेज नई टिहरी में संपन्न हो आयोजित की जाएंगी। परीक्षा समन्वयक डा.डीपीएस भंडारी ने यह जानकारी दी है। बताया परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 11 बजे से और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शुरू होगी। परीक्षा में छात्र-छात्राओं को मास्क पहनकर आना होगा। परीक्षा केंद्र में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।