Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखंडपंचायत चुनाव चुनौतीपूर्ण के साथ संवेदनशील भीः मंडलायुक्त

पंचायत चुनाव चुनौतीपूर्ण के साथ संवेदनशील भीः मंडलायुक्त

हरिद्वार, । गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव चुनौतीपूर्ण के साथ संवेदनशील भी है। सफल चुनाव के लिए पुलिस बल और अन्य संसाधन का प्रबंध कर लिया है। हरिद्वार में अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई है और चुनाव पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार है।सोमवार को जिला पंचायत चुनाव के सफल आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन को ब्रीफ करने पहुंचे गढ़वाल आयुक्त सुनील कुमार और डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल शाम को हरिद्वार पहुंचे। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि संवेदनशील स्थानों के मानक तय होते हैं। हरिद्वार चुनाव में क्षेत्र को अति संवेदनशील, संवेदनशील और साधारण की श्रेणी में विभाजित किया गया है। इन श्रेणियों के अनुसार ही मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। वहीं अवैध शराब के विषय में गढ़वाल आयुक्त का कहना है कि अवैध शराब की रोकथाम के लिए पुलिस, आबकारी विभाग और जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं। अवैध शराब बांटे जाने के विषय में कोई शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर दो तरह की कार्रवाई की जाती है। चुनाव से पहले निरोधात्मक कार्रवाई की जाती है। वहीं चुनाव के दिन और मतगणना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कार्रवाई की जाती है। समय-समय पर पुलिस और प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। किसी भी व्यक्ति को चुनाव प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा। वहीं एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र रावत ने पुलिस फोर्स को निर्देश दिया कि वह आगामी एक हफ्ते तक फील्ड में चुनाव पर ही फोकस करेंगे। ब्रीफिंग में चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पुलिस और प्रशासन की ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, एडीएम पीएल शाह, एडीएम वीर सिंह बुधियाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश नारायण सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसडीएम पूरण सिंह राणा सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments