Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखंडकार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल

कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल

विकासनगर, । आराकोट त्यूणी मोटर मार्ग पर रविवार दोपहर में ग्राम काष्टा के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गये। घायलों को पीएचसी त्यूणी में प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें रोहडू हिमाचल अस्पताल के लिए रेफर किया गया।रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे दोपहर में एक ऑल्टो कार आराकोट से त्यूणी आ रही थी। तभी कार काष्टा गांव के पास पुलिया से टकरा जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार में सवार तीन लोग सुरेश पुत्र गेनू निवासी हरपाल थाना जुब्बल जिला शिमला हिमाचल, सोजीराम पुत्र हिसरू निवासी नालिया थाना जुब्बल जिला शिमला हिमाचल और बाकूराम पुत्र करमू निवासी सारी थाना जुब्बल जिला शिमला हिमाचल घायल हो गये। मौके पर पहुंची त्यूणी पुलिस ने तीनों घायलों को पीएचसी त्यूणी में एक सौ आठ सेवा से पहुंचाकर उपचार कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को रोहडू हिमाचल के लिए रेफर किया गया है। एसआई नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि कार अधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण चलने की स्थिति में नहीं है जिसे सड़क किनारे कर दिया गया है। बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments