देहरादून, । देहरादून के बाजारों में बाल श्रम कराने पर दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बचपन बचाओ आंदोलन के समन्वयक सुरेश उनियाल ने कमल जायसवाल, डिफेंस कार्नट मोतीबाजार और विक्की टेक्सटाइल डिस्पेंसरी रोड के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दोनों बालकों को भी दुकान से मुक्त करा लिया है।