Warning: include_once(/home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html): failed to open stream: No such file or directory in /home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html/index.php on line 2

Warning: include_once(): Failed opening '' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php74/usr/share/pear') in /home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html/index.php on line 2
उत्तराखण्ड के विकास में सभी अपना पूर्ण सहयोग दें : मुख्यमंत्री - उत्तरांचल संचेतना
Tuesday, December 2, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्ड के विकास में सभी अपना पूर्ण सहयोग दें : मुख्यमंत्री

उत्तराखण्ड के विकास में सभी अपना पूर्ण सहयोग दें : मुख्यमंत्री

हरिद्वार। श्री पुष्कर सिंह धामी मा0 मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री, थिथोला, रूड़की के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के शुभारम्भ की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी तथा बहुत कम समय में ग्लास फैक्ट्री को ऊंचाई पर ले जाने के लिये फैक्ट्री के चेयरमैन श्री सुभाष त्यागी तथा उनकी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चाहे कानून-व्यवस्था की स्थिति हो या अन्य, पूरे देश के अन्दर उत्तराखण्ड में उद्योगों के लिये सबसे अनुकूल वातावरण है। उन्होंने कहा कि अगर उद्योग बढ़ेंगे तो जीडीपी बढ़ेगी, बजट बढ़ेगा तथा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जो भी उद्योग स्थापित हों, उनमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिये। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में सभी अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यह देश का अमृत काल है। सभी को कर्मयोगी की तरह काम करना होगा तथा यह दशक उत्तराखण्ड का दशक है। उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में आगे रहेगा तथा 25वें स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड को देश के श्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थापित करेंगे।श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने प्रदेश की राजधानी देहरादून में उद्योग जगत से जुड़े लोगों के साथ बैठक की, जिसमें उनकी जो भी समस्यायें थी, उनके बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया, जिसके फलस्वरूप हमने यह सुनिश्चित किया कि सरकार द्वारा उद्योगों को जो सुविधायें दी जा रही हैं, उनका भी सरलीकरण किया।मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और सन्तुष्टि हमारा मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबके प्रयास से उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनायेंगे। चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुये उन्होंने का कि अभी तक 30 लाख रजिस्टर्ड श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं तथा इस बार नया कीर्तिमान स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि जहां तक कांवड़ मेले का प्रश्न है,चार करोड़ से ज्यादा शिव भक्त कांवड़ मेले में आये, जो अपने आप में रिकार्ड है।श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है तथा समृद्ध, शक्तिशाली एवं दिशा देने वाला भारत बन गया है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखण्ड में हर तरह से उद्योगों के अनुरूप वातावरण है। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखण्ड को 2025 तक आदर्श राज्य बनाना चाहते हैं, जिसे देखकर पूरा देश गौरव करेगा।डॉ0 निशंक ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मेड इन इण्डिया, कौशल इण्डिया आदि का जिक्र करते हुये कहा कि आज पूरी दुनियां में हिन्दुस्ताान का माथा ऊंचा हो रहा है। अब पूरी दुनिया में मेड इन इण्डिया होगा।  उन्होंने कहा कि  आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है।फैक्ट्री के चेयरमैन श्री सुभाष त्यागी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये फैक्ट्री के प्रारम्भ करने से लेकर आज तक की प्रगति पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज हमारी फैक्ट्री 1500 लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है तथा भविष्य में इसे हम भारत की नम्बर-1 ग्लास फैक्ट्री बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं।कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। फैक्ट्री परिसर पहुंचने पर मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ आदि गणमान्य महानुभावों का पुष्पगुच्छ, शाल तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, खानपुर विधायक श्री उमेश कुमार, पूर्व विधायक श्री कुंवर प्रणव चैम्पियन, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, पूर्व विधायक श्री यतीश्वरानन्द, भाजपा नेता श्री अनिल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0शाह, एसडीएम रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, फैक्ट्री के वाइस चेयरमैन श्री  सुरेश त्यागी, सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments