Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडडीएम ने जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया

डीएम ने जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया

गदरपुर/गुलरभोज, । जिलाधिकारी युगल किशोर पंत गुलरभोज बौर जलाशय पहंचकर जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। उन्होने कैनो व क्याक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से कहा कि मन लगाकर अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि आगामी दिनों में नेशनल जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा इसके लिये अभी से पुरी तैयारियां की जा रही है जिससे कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों को पीने के लिये स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय बनाते हुये प्रशिक्षण दिवस में खिलाड़ियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण कराये। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बौर जलाशय में नौकायन भी किया। उन्होने कहा कि पर्यटकों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिये भी क्षेत्र में कार्य किये जा रहे है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों व पर्यटकों के रूकने के लिये बनाये गये गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि लाईट, पंखा, शौचालय को अति शीघ्र मरम्मत कराकर सुचारू कराये। उन्होने कहा कि गेस्ट हाउस व उसके आस पास निरन्तर साफ-सफाई कराते रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments