Friday, October 17, 2025
Homeउत्तराखंडसीडीओ ने विकासखण्ड कार्यालय खटीमा का निरीक्षण किया

सीडीओ ने विकासखण्ड कार्यालय खटीमा का निरीक्षण किया

रूद्रपुर, । मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा द्वारा जनपद के सीमान्त विकास खण्ड कार्यालय खटीमा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव सफाई व्यवस्था, विभिन्न योजनाओं की पत्रावलियों का अवलोकन कर परीक्षण किया। उन्होने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर खण्ड विकास अधिकारी खटीमा को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करा लें कि कार्यालय में सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित हो जाय तथा कार्यालय समय के उपरान्त ही कार्यालय से प्रस्थान करें। पत्रावलियों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पत्रावलियों में निर्मित आवासों की फोटोग्राफ नहीं पाये गये तथा मनरेगा योजना की पत्रावलियों में निर्माण कार्य के 03 स्तर के फोटो तो पाये गये परन्तु (उन फोटो में तिथि नहीं पायी गयी। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी, खटीमा को निर्देश दिये गये कि समस्त योजनाओं की प्रत्येक पत्रावली में 03 स्तर के फोटोग्राफ उपलब्ध होने एवं निर्माण कार्य के गुणवत्ता सम्बन्धी प्रमाण पत्र उपलब्ध होने के उपरान्त ही नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें।   विकास खण्ड कार्यालय निरीक्षण के उपरान्त विकास खण्ड खटीमा की ग्राम पंचायत आलाविर्दी में आई0सी0आई0सी0आई0 फाउण्डेशन द्वारा वित्त पोषित ब्रेकरी इकाई स्थलीय निरीक्षण करते हुए उक्त इकाई में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान आई0सी0आई0सी0आई0 के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अन्य गतिविधियों के साथ-साथ समूह के लेखा-जोखा अर्थात् रोकड वही (कैश बुक) के रख-रखाव का भी उचित प्रशिक्षण दिलाया जाय तथा समूह की प्रथम बैलेंस शीट तैयार करायें तथा द्वितीय बैलेंस शीट तैयार करने में समूह की महिलाओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। इसके उपरान्त उन्होने ग्राम पंचायत अलाविर्दी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-2021 में लाभान्वित अजीत सिंह पुत्र गट्टी सिंह के निर्मित आवास का स्थलीय निरीक्षण किया। उक्त निर्मित आवास पूर्ण पाया गया परन्तु आवास के मुख्य भाग में आंशिक प्लास्तर होना अवशेष है, जिसे तत्काल पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित लाभार्थी एवं क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments