सहसपुर,। प्रदेश में सरकार के सौ दिन पूरे होने पर जहां भाजपा जश्न मना रही है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने इस पर सरकार को घेरते हुए सरकार के सौ दिन को विफल बताते हुए भाजपा सरकार के कार्यकाल को नाकाम करार दिया। इसी क्रम में सहसपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और आज पार्टी सरकार के सौ दिन का जश्न मना रही हैं, जबकि प्रदेश का हर वर्ग सरकार के क्रियाकलापों से त्रस्त है। आजाद अली ने चार धाम यात्रा, भू-कानून, आपराधिक वारदातों सहित तमाम मुद्दों पर प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर बीडीओ भर्ती, खनन, शराब की ओवर रेटिंग सहित अन्य मामलों को लेकर सरकार पर घोटाले किए जाने का आरोप लगाया।

