हल्द्वानी,आजखबर। पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते गौला बैराज और गौला नदी में भारी मात्रा में पानी के साथ सिल्ट आ गया है। जिससे हल्द्वानी शहर की आधी पेयजल व्यवस्था दो दिनों से पूरी तरह से ठप हो गई है। जल संस्थान शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए पानी गौला नदी से उपलब्ध कराता है। नदी के पानी के साथ गंदगी आने से जल संस्थान के फिल्टर प्लांट ने काम करना बंद कर दिया है। जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था ठप हो गई है।हल्द्वानी शहर में पेयजल के लिए दो दिनों से हाहाकार मचा हुआ है। जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, उन जगहों पर जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करा रहा है। अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद है, उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। जब तक नदी का पानी साफ नहीं होगा तब तक फिल्टर प्लांट काम नहीं करेगा।

