देहरादून। प्रेम विवाह करने वाली महिला ने पड़ोसी परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि बाजार चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने दी तहरीर में कहा है कि उसने पड़ोस में रहने वाले युवक से लव मैरिज की है। इसके बाद से उससे एक पड़ोसी परिवार रंजिश रखता है। आरोप है कि 24 जून की रात 11 बजे उस परिवार के लोगों ने पीड़िता से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान महिला के गर्भ में पल रहे पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई। महिला की तहरीर पर आरोपी एक महिला समेत उसके परिवार के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

