मार्च की शुरुआत के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भी राहत मिली है। महाशिवरात्रि के दिन मात्र पांच नए केस आए हैं, वहीं 29 लोग ठीक हुए हैं। इससे पहले सोमवार को 15 नए केस आए थे और 28 लोग ठीक हुए थे। अब कोरोना के सक्रिय केस घटकर 73 हो चुके हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 36127 हो गई है। कुल 35590 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 464 है। मंगलवार तक 2461879 लोगों की जांच हो चुकी थी। मंगलवार को एक दिन में कुल 3131 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर 98.51 फीसद पर आ गई है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
मार्च में ये है आगरा का हाल
01 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36127, 464 की मौत, 35590 लोग हुए ठीक।