Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडआईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026- भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026- भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज

अमेरिका को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया की नजर बांग्लादेश पर

नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम अपनी दूसरी जीत के इरादे से आज यानि शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। अमेरिका के खिलाफ जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी नजर आएगी। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और बीसीसीआई के बीच चल रहे हालिया विवाद के चलते यह मैच केवल क्रिकेट तक सीमित न रहकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पहले मुकाबले में बारिश से प्रभावित मैच में अमेरिका को छह विकेट से हराया था। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने अमेरिका को महज 107 रन पर समेट दिया था। तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की।

बांग्लादेश के खिलाफ प्रबल दावेदार भारत
पहली जीत से उत्साहित भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। हालांकि, बांग्लादेश को हल्के में लेना भारत के लिए भारी पड़ सकता है। बांग्लादेश की अंडर-19 टीम संतुलित नजर आ रही है और वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।

बल्लेबाजों पर होंगी निगाहें
अमेरिका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते समय भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआती झटके लगे थे, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजों से क्रीज पर लंबा समय बिताने की उम्मीद होगी। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और 14 वर्षीय युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर एक बार फिर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। इसके अलावा उपकप्तान विहान मल्होत्रा, ऑलराउंडर आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू से भी अहम योगदान की उम्मीद है।

गेंदबाजी में भारत मजबूत
भारतीय टीम के पास दीपेश, आर.एस. अंबरीश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह और उद्धव मोहन जैसे तेज गेंदबाजों के रूप में मजबूत आक्रमण है, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कनिष्क चौहान, खिलन पटेल और मोहम्मद एनान संभालेंगे।

विवाद के बीच मुकाबला
आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद से बीसीबी और बीसीसीआई के बीच तनाव बना हुआ है। इसी विवाद के साए में यह मुकाबला खेला जाएगा, जिससे मैच को लेकर रोमांच और बढ़ गया है।

मैच की जानकारी
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला बुलावेयो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जाएगा। मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 12:30 बजे मैदान में उतरेंगे। ग्रुप ए में दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से टीम इंडिया पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेगी। मैच Star Sports चैनलों पर टीवी पर लाइव दिखाया जाएगा और JioHotstar ऐप या वेबसाइट पर भी आप मैच को लाइव देख सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है –

भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।

बांग्लादेश- अजीजील हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, समियुन बसीर रतुल, शेख परवेज़ जिबोन, रिजान होसन, शहरिया अल अमीन, शादीन इस्लाम, एमडी अब्दुल्ला, फरीद हसन फैसल, कलाम सिद्दीकी अलीन, रिफत बेग, साद इस्लाम रज़िन, अल फहद, शहरयार अहमद, इकबाल हुसैन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments