Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजयहरीखाल में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” पहल के तहत बहुउद्देशीय...

जयहरीखाल में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” पहल के तहत बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर, जनता ने दिखायी उत्साहपूर्ण भागीदारी

शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से कुल 163 लाभार्थियों को मिला लाभ

पौड़ी-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की सभी 115 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में  विकासखंड जयहरीखाल की न्याय पंचायत जयहरी स्थित विकासखंड सभागार में शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने की। शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं से कुल 163 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की पूर्ण एवं स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें अधिकतम लाभ प्रदान किया जाय। शिविर में प्राप्त कुल 17 शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। दर्ज शिकायतों में मुख्यतः सड़क, पेयजल, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, वन विभाग एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रकरण सम्मिलित रहे।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य शासन-प्रशासन की सेवाओं को जनता के द्वार तक पहुंचाना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सहज एवं त्वरित रूप से प्राप्त हो सके।

शिविर के नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रणजीत सिंह नेगी ने बताया कि शिविर में प्राप्त 17 शिकायतों में से अधिकांश का समाधान कर दिया गया है तथा शेष शिकायतों को आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया है।

शिविर में उद्यान, वन, स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, रेशम, खाद्य एवं पूर्ति, कृषि, समाज कल्याण, बाल विकास सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल स्थापित किए गए, जिनके माध्यम से आमजन को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उद्यान विभाग द्वारा 22 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया, कृषि विभाग ने 27 किसानों को लाभ प्रदान किया, जबकि पशुपालन विभाग ने 60 पशुपालकों को पशु-चिकित्सा संबंधी दवाइयां एवं सेवाएं उपलब्ध करायीं। आयुर्वेदिक विभाग ने 20 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित कीं, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं। राजस्व विभाग ने मौके पर ही 01 शिकायत का निस्तारण किया तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल रणवीर सजवाण, ग्राम प्रधान जयहरी प्रगति रावत, ग्राम प्रधान बोंठा विनय कुकशाल, ग्राम प्रधान सारी तल्ली बिपिन गौड़, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. विवेक कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडाउन ले.कर्नल (अ.प्रा.) वी. पी. भट्ट, बीडीओ जयहरीखाल रवि सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. अंशु भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments