Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के सभी अस्पतालों में 1 जनवरी से अनिवार्य होगी आधार बायोमीट्रिक...

उत्तराखंड के सभी अस्पतालों में 1 जनवरी से अनिवार्य होगी आधार बायोमीट्रिक हाजिरी

देहरादून- आज  डॉ० सुनीता टम्टा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा निदेशक गढ़वाल /कुमाऊ मण्डल एवं समस्त  चिकित्सा अधिकारियों /  चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षको के साथ विडियों कॉन्कंन्स के माध्यम से  स्वास्थ्य मंत्री महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रदेश के समस्त चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सको, पैरामेडिकल स्टाफ, तकनीकी एवं समस्त कार्मिकों को एक जनवरी से अनिवार्य आधार वेस्ट बायोमीट्रिक उपस्थिति के साथ ही चिकित्सालयों में मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सालयों में प्रत्येक दिवस के अनुसार चादर बदलने एवं सफाई व्यवस्था दूरस्थ किये जाने के निर्देश दिये है।

महानिदेशक महोदया द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों / प्रमुख अधीक्षकों को विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से की इस व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत करायें तथा समयबद्ध रिपोर्ट महानिदेशालय को उपलब्ध कराये यह प्रयास प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार एवं प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। साथ ही चिकित्सालयो में कार्यरत चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को निर्देश दिये गये कि वह मरीजो के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें।

किसी भी मरीज को कम्पलीट एस्समेन्ट करने के उपरान्त ही अगर अति आवश्यक हो तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से सत्यापन एवं एस०ओ०पी के अनुसार रैफर करना सुनिश्चित करें साथ ही निदेशक गढ़वाल / कुमाऊ मण्डल को निर्देश दिये गये है कि चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सकों के अवकाश अवधि में अन्य चिकित्सकों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि आम जनमानस को असुविधा न हो।
उक्त बैठक में डॉ० शिखा जंगपांगी निदेशक, डाॐ प्रीति पन्त अपर निदेशक, डॉ आनन्द शुक्ला सयुक्त निदेशक, डा० नरेश नपलच्याल सहायक निदेशक, डा० अमलेश सहायक निदेशक, डॉ० सुजाता सिंह सहायक निदेशक, आदि ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments