धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है। दर्शकों से मिले शानदार रिस्पॉन्स और वीकेंड पर लगातार बढ़ते कलेक्शन ने फिल्म को 2025 की शुरुआती ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शामिल कर दिया है। रिलेशनशिप बेस्ड कहानी, इमोशनल एंगल और दोनों सितारों की लोकप्रियता ने फिल्म को शुरुआती तीन दिनों में धमाकेदार गति दी। हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में उम्मीद के मुताबिक गिरावट दर्ज की गई।
रिकॉर्ड ओपनिंग और वीकेंड पर जबरदस्त प्रदर्शन
फिल्म ने शुक्रवार को 16 करोड़ की दमदार ओपनिंग दर्ज की, जो 2025 में किसी लव स्टोरी के लिए दूसरी सबसे बड़ी शुरुआत रही। शनिवार को हल्की बढ़त देखने को मिली, जबकि रविवार को फिल्म ने अपनी रफ्तार और बढ़ाते हुए 19 करोड़ की कमाई करते हुए वीकेंड के कलेक्शन को 50 करोड़ के पार पहुंचा दिया। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि वर्ड ऑफ माउथ का फिल्म को फायदा मिला है।
सोमवार को कमाई में गिरावट
वीकेंड की चमक के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में स्पष्ट गिरावट देखी गई। ‘तेरे इश्क में’ ने सोमवार को 8.25 करोड़ का बिजनेस किया। इससे पहले रविवार को फिल्म ने 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस तरह से शुरुआती चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 60.25 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
तमिल वर्जन की कमजोर रिलीज ने कमाई पर डाला असर
धनुष की मजबूत फैन फॉलोइंग के बावजूद दक्षिण भारत में फिल्म का तमिल वर्जन अपेक्षित स्तर पर रिलीज नहीं हो सका। इसकी वजह से साउथ मार्केट से मिलने वाली कमाई काफी कम रही। ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि यदि तमिल संस्करण को बेहतर तरीके से रिलीज किया जाता, तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर और अधिक मजबूत हो सकते थे।
रोमांटिक फिल्मों का दौर जारी
‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी रोमांटिक फिल्मों की सफलता के बाद ‘तेरे इश्क में’ ने फिर साबित किया है कि अच्छी तरह लिखी और भावनात्मक रूप से जुड़ने वाली कहानियां हमेशा दर्शकों को थिएटर तक खींच लाती हैं।
धनुष और कृति सेनन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, संजीदा निर्देशन और भावनाओं से भरे दृश्यों ने युवाओं के साथ-साथ फैमिली ऑडियंस को भी अच्छी तरह प्रभावित किया है।
(साभार)

