Tuesday, December 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसर्दियों में क्यों बढ़ रहा किडनी स्टोन का खतरा, आइये जानते हैं...

सर्दियों में क्यों बढ़ रहा किडनी स्टोन का खतरा, आइये जानते हैं क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ

सर्दी का मौसम आते ही किडनी स्टोन के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में पानी की कमी, गलत दिनचर्या और कुछ लाइफस्टाइल आदतें गुर्दे में पथरी बनने का सबसे बड़ा कारण बन रही हैं। विशेषज्ञों की मानें तो सिर्फ डाइट ही नहीं बल्कि लंबे समय तक बैठे रहना और बिना डॉक्टर सलाह के दवाएं लेना, यह सब मिलकर किडनी की सेहत को नुकसान पहुंचाता है। समय रहते ध्यान न दिया जाए तो समस्या गंभीर रूप ले सकती है।

विशेषज्ञ बताते हैं कि किडनी स्टोन तब बनता है जब मूत्र में मौजूद मिनरल्स और सॉल्ट आपस में मिलकर क्रिस्टल का रूप ले लेते हैं। यह स्थिति तब ज्यादा बनती है जब शरीर में पानी की कमी हो और किडनी उन्हें फ्लश आउट न कर पाए। इसीलिए सर्दियों में भी हाइड्रेशन बनाए रखना जरूरी है।

पानी की कमी बनेगी रिस्क फैक्टर

सर्दियों में प्यास न लगने की वजह से लोग पानी कम पीते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मूत्र गाढ़ा होने पर कैल्शियम और ऑक्सालेट जैसे तत्व तेजी से क्रिस्टल बना सकते हैं और यही से पथरी की शुरुआत होती है।

लंबे समय तक बैठे रहना भी खतरनाक

वर्क फ्रॉम होम और ऑफिस में घंटों एक ही जगह बैठना भी पथरी की बड़ी वजह बन रहा है। लगातार बैठे रहने से कैल्शियम मेटाबॉलिज्म बिगड़ता है और यह किडनी में जमा होने लगता है।

अपने आप दवाएं लेना बढ़ा रहा खतरा

बिना डॉक्टर की सलाह के विटामिन सप्लीमेंट्स या दवाएं लेना किडनी के लिए नुकसानदायक है। विशेषज्ञों के मुताबिक अत्यधिक विटामिन C भी ऑक्सालेट बढ़ाकर स्टोन बनाने में योगदान कर सकता है।

कैसे बचें?

दिन में 7-8 गिलास पानी पिएं

नींबू पानी और नारियल पानी शामिल करें

ऑक्सालेट वाले फूड्स सीमित करें (जैसे पालक, चॉकलेट आदि)

रोज कम से कम 30 मिनट शारीरिक गतिविधि करें

बिना सलाह दवा या सप्लीमेंट न लें

डॉक्टरों का कहना है — समय रहते सावधानियां अपनाई जाएं तो इस दर्दनाक समस्या को आसानी से रोका जा सकता है।

(साभार)

Previous article
कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना की जवाबी फायरिंग में दो आतंकी ढेरकेरन सेक्टर में सर्च ऑपरेशन जारी जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आज सुबह सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। विशेष इनपुट पर शुरू किए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। इलाका अभी भी सील है और ऑपरेशन जारी है। सेना ने जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल भी तैनात कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ हफ्तों से कुपवाड़ा-किश्तवाड़ बेल्ट में लगातार बढ़ी आतंकी हलचल पर नजर बनाए हुए हैं। 6 नवंबर को भी किश्तवाड़ के नाइदगाम के कालाबन जंगल में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। सूत्रों के मुताबिक दो से तीन आतंकी अभी भी इस इलाके में सक्रिय बताए जा रहे हैं, जिनकी सपोर्ट चेन और नेटवर्क की जांच जारी है।
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments