Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडपवेलियन ग्राउंड से शुरू हुई 8 किलोमीटर मैराथन, 700 से अधिक धावक...

पवेलियन ग्राउंड से शुरू हुई 8 किलोमीटर मैराथन, 700 से अधिक धावक हुए शामिल

डीएम सविन बंसल ने हरी झंडी दिखाकर किया फ्लैग ऑफ

महिला वर्ग में तनुश्री और पुरुष वर्ग में नितिन भंडारी रहे प्रथम

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन देहरादून के तत्वावधान में दून मैराथन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने पवेलियन ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।

8 किलोमीटर की यह दौड़ पवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर कनक चौक, ऐस्ले हॉल, बहल चौक, दिलाराम चौक, ब्रह्मकमल चौक होते हुए एनआईवीएच तक गई और वहां से वापस पवेलियन ग्राउंड में समाप्त हुई। इस मैराथन में लगभग 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि यह अवसर हमारे लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली है। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के इस विशेष अवसर पर आयोजित यह दून मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एकता, ऊर्जा और संकल्प का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि मैराथन हमें दृढ़ संकल्प, धैर्य और निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश देती है। जैसे दौड़ में लक्ष्य तक पहुँचने के लिए सतत प्रयास जरूरी होता है, वैसे ही राज्य के विकास के लिए भी प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग हमारी शक्ति और भविष्य है। उनके कदमों की गति में उत्तराखंड का उज्ज्वल कल निहित है। यह आयोजन “खेल भावना, स्वास्थ्य और एकता” का प्रतीक है। हमें मिलकर अपने राज्य को स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध और आदर्श बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

महिला वर्ग में तनुश्री चौहान प्रथम, गौरी रावत द्वितीय तथा सुधा पटेल तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में नितिन भंडारी प्रथम, मुकेश द्वितीय और विपिन तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजेंद्र पांडेय, जिला खेल अधिकारी रविंद्र सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडेय सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और प्रतिभागी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments