Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडफरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर रिलीज़, 21 नवंबर को सिनेमाघरों...

फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर रिलीज़, 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

फरहान अख्तर की आगामी वॉर बेस्ड फिल्म ‘120 बहादुर’ का दमदार ट्रेलर सामने आ गया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता थी, टीज़र और गाने आने के बाद अब ट्रेलर ने मूवी को लेकर हाइप और बढ़ा दी है। मेकर्स ने फिल्म रिलीज से थोड़े समय पहले ही ट्रेलर ड्रॉप किया है, जिसमें 1962 की लड़ाई और भारतीय जवानों के जज़्बे को एक बार फिर बड़े परदे पर जीवंत होते देखा जा सकता है।

अमिताभ बच्चन ने किया नैरेशन

ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की वॉइस ओवर के साथ होती है। वो बताते हैं कि कभी भारत चीन को भाई की तरह मानता था, लेकिन 1962 की धोखेबाज़ी ने तस्वीर साफ कर दी। इस ओपनिंग नैरेशन से ही ट्रेलर की टोन सेट हो जाती है कि कहानी सिर्फ युद्ध की नहीं, बल्कि भरोसे के टूटने की भी है।

ट्रेलर में शौर्य की झलक

करीब 2 मिनट 48 सेकंड के इस ट्रेलर में रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई को तीखे विजुअल्स और हाई इमोशन के साथ दिखाया गया है। भारतीय सेना के सिर्फ 120 जवान किस तरह हजारों चीनी सैनिकों से भिड़ गए, इस सच्ची घटना को इमोशनल मोमेंट्स, पावरफुल डायलॉग्स और एक्शन सीन की मदद से दर्शाया गया है। राशी खन्ना इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी की पत्नी की भूमिका में नज़र आ रही हैं, जिससे फिल्म में सैनिकों के निजी जीवन का भी एंगल जुड़ता दिख रहा है।

रेजांग ला की लड़ाई की कहानी

फिल्म पूरी तरह उस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, जब 1962 के युद्ध में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने मेजर शैतान सिंह भाटी की अगुवाई में 3000 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया था। इस लड़ाई में इन जवानों ने अंतिम सांस तक चौकी की रक्षा की थी। फिल्म में फरहान अख्तर खुद मेजर शैतान सिंह के किरदार में नजर आएंगे।

रिलीज डेट और टीम

‘120 बहादुर’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है। फरहान अख्तर और राशी खन्ना इसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं और फिल्म के गीत जावेद अख्तर ने लिखे हैं। हाल ही में एल्बम लॉन्च में जावेद अख्तर ने अपने बेटे की इस फिल्म की तारीफ भी की थी।

(साभार)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments