Tuesday, December 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडहर वायदे पर शत प्रतिशत खरे उतरे हैं सीएम धामी

हर वायदे पर शत प्रतिशत खरे उतरे हैं सीएम धामी

देहरादून, । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि नकल मामले मे युवाओं की मांग पूरी होने पर हताश और निराश कांग्रेस बौखला गयी है। अब वह युवाओं से ही सवाल पूछने लगी है जो कि पूरी तरह से कांग्रेस मे हताशा का संकेत है। चौहान ने कहा कि एक ओर कांग्रेस सीबीआई जांच के बारे मे युवाओं से सवाल कर अपनी भड़ास निकाल रही है तो वहीं मुद्दे के समाधान ने बजाय राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि सच यह है कि कांग्रेस युवाओं के इस मुद्दे के समाधान ही नही चाहती थी। सीबीआई जांच की मांग हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने, पेपर स्थगित करने की मांग जैसे ही पूरी हुई तो जैसे उसे सांप सूंघ गया।
चौहान ने कहा कि युवाओं की मांग पूरी होते ही कांग्रेस ने नया राग अलापना शुरू कर दिया है। हालांकि आंदोलन कर रहे युवाओं ने सीएम द्वारा दी गयी संस्तुति को सराहनीय पहल बताते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया, लेकिन कांग्रेस को यह भी हजम नही हुआ। अब वह उन मांगों मे मीन मेख निकालने मे जुटी है और यह जनता बेहतर जानती है। कांग्रेस पर न युवाओं का भरोसा है और न ही आम जनता का। कांग्रेस इस मुद्दे पर महज राजनीति कर रही है।
चौहान ने विधायकों के संदर्भ मे लगाए गए आरोपों को भी आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि विधायकों के न तो सरकार के कामकाज और न ही व्यवस्था पर सवाल उठाया है। विधायक खजान दास ने मंत्रियों के क्षेत्र दौरे को लेकर किसी शिकायत के संदर्भ मे कहा और सीएम ने भी निर्देश दिये हैं कि मंत्री जन समस्याओं के किये क्षेत्र भ्रमण करेंगे। चौहान ने कहा कि वरिष्ठ विधायक विसन सिंह चुफाल ने भी एक दीवार को लेकर अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाया। लेकिन कांग्रेस इसे सरकार को लेकर वातावरण बना रही है। उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष के हर विधायक को जन हित मे अपनी बात रखनी चाहिए और इसे राजनैतिक चश्मे से नही देखा जाना चाहिए। चौहान ने कांग्रेस को नसीहत दी कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र मजबूत है। लेकिन कांग्रेस मे हाई कमान के निर्देश पर ही बोलने की स्वतंत्रता है। जन हित के मुद्दों पर विधायक और आम कार्यकर्ता की शिकायत पर जीतो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही होती है। जबकि कांग्रेस मे गुटबाजी और झूठ को सच साबित करने की होड़ लगी रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments