रुद्रप्रयाग, । मयाली-जखोली मोटरमार्ग पर जखोली रेंज ऑफिस के समीप एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराया। जिसमें चालक सहित आठ लोग सवार थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं रेस्क्यू टीमों ने घायलां को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए सीएचसी जखोली पहुंचाया। जहां दो गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार मयाली-जखोली मोटरमार्ग पर मयाली की ओर आ रहा एक वाहन रेंज ऑफिस के समीप अचानक पहाड़ी से जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुक्र रहा कि वाहन खाई में नहीं गिरा। जिसमें चालक सहित आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीमों ने राहत खोज बचाव का कार्य शुरू किया। जिसमें चालक सन्त लाल पुत्र मुशी लाल, भादी देवी पत्नी मुंशी लाल, कु अमिशा पुत्री जसपाल लाल, सुकरी देवी पत्नी मंगसीरु लाल, भारती देवी पत्नी राकेश लाल, भागदेई देवी पत्नी सुरेश लाल निवासी जखवाडी, ब्लाक जखोली घायल हो गए। जबकि अंगद पुत्र बच्चू लाल एवं रुपदेई देवी पत्नी दिनेश लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 सेवा के माध्यम से सभी घायलों को उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जखोली लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है अन्य की स्थिति सामान्य है।

