Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडशिविर में 400 से अधिक महिलाओं और बालिकाओं ने अपने स्वास्थ्य की...

शिविर में 400 से अधिक महिलाओं और बालिकाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई

अल्मोड़ा, । स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भाग लिया। इस शिविर में 400 से अधिक महिलाओं और बालिकाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष अपना जन्मदिन महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित किया है। इसके तहत प्रदेशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक महिलाओं और बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य जांच एवं मुफ्त उपचार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ताकुला शिविर में अब तक 400 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है।
मंत्री ने यह भी कहा कि 2047 में भारत को विकसित देश बनाने के लिए महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य की स्थिति सुधारना आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को यह भी जानकारी दी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चर्चा कर उच्चीकरण संबंधी मानकों की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जगदीश डंगवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नवीन चन्द, वरिष्ठ कार्यकर्ता लाल बजेठा, मंडल महामंत्री विरेंदर बिष्ट, भूधर भाकुनी, जिला मीडिया सह संयोजक प्रदीप नगरकोटी, ग्राम प्रधान अमखोली दीपक सुयाल, कनिष्क प्रमुख निर्मल नयाल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ताकुला में कई घरों और दुकानों का दौरा किया और वहां लोगों से हाल ही में जीएसटी दरों में हुए बदलाव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गरीब और मध्यम वर्ग की जरूरतमंद वस्तुओं को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे आम लोगों का खर्च कम होगा और उनकी क्रयशक्ति बढ़ेगी।
इसके अलावा, मंत्री ने डोटियाल गांव में हरज्यू मंदिर प्रांगण में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की बिजली सब स्टेशन निर्माण, गैस गोदाम बनाने और पॉलिटेक्निक में सिविल व फार्मेसी ट्रेड शुरू करने जैसी मांगें पूरी हो चुकी हैं। फसलों की सुरक्षा के लिए तार बाड़ लगाने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी। सड़क निर्माण के लिए उन्होंने लोगों से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। वहीं, मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु उन्होंने विधायक निधि से ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments