रुद्रप्रयाग,। स्वास्थ्य पखवाड़ा की कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोलतीर में आज वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत व विधायक भरत सिंह चौधरी प्रतिभाग करेंगें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगों के लिए सभी प्रकार की चिकित्सीय जांचें पूरी तरह निःशुल्क की जाएंगी। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की ओर से मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में आमजन के लिए निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था रहेगी। नेत्र रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, फिजिशियन एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ भी शिविर में मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी प्रकार की खून की जांच, टीवी जांच भी निःशुल्क व रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा।