Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडहमारा प्रयास है कि विकास प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण हो : सतपाल

हमारा प्रयास है कि विकास प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण हो : सतपाल

देहरादून/दिल्ली, । हमारी सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप कार्य करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पर्यटन क्षेत्र के सतत विकास और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है कि विकास प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण हो और स्थानीय समुदाय इसका प्रत्यक्ष लाभ उठा सकें।
उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को यशोभूमि (आईआईसीसी), द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित आईसीआरटी भारतीय उपमहाद्वीप जिम्मेदार पर्यटन पुरस्कार-2025 एवं बीएलटीएम व्यापार शो में प्रतिभाग करते हुए अपने संबोधन में कही। कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि हम सब मिलकर आज आईसीआरटी भारतीय उपमहाद्वीप जिम्मेदार पर्यटन पुरस्कार 2025 के विजेताओं का सम्मान कर रहे हैं। आज का यह अवसर केवल पुरस्कार वितरण का अवसर नहीं है, बल्कि यह हम सभी के लिए एक प्रेरणा है कि पर्यटन किस प्रकार जिम्मेदार, सतत और समावेशी विकास का माध्यम बन सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments