Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को...

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होना

देहरादून,। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होना है। पहले चरण में 49 विकास खंडों में मतदान होने हैं। ऐसे में चुनाव से 48 घंटे पहले यानी 22 जुलाई शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया। इसके बाद प्रत्याशी मतदान से पहले सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर पाएंगे।
पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होना है। पहले चरण में गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 विकासखंडों में और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 23 विकासखंडों में मतदान होना है। निर्वाचन आयोग के तहत पहले चरण के मतदान का शोरगुल आज मंगलवार शाम 5 बचे थम गया। इसके बाद प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकते हैं। हालांकि, ये प्रचार वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ के बाहर मतदान खत्म होने के समय यानी 5 बजे शाम तक चलता रहता है।
इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। जिसके बाद 31 जुलाई को मतगणना होगी और उसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार से ही पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गई थीं। मंगलवारर को भी दूरस्थ क्षेत्रों की पोलिंग पार्टिंया रवाना हुईं। जबकि अन्य क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां कल रवाना होंगी। पहले चरण में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चैखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ, धारी, बागेश्वर, गरूड़, कपकोट, मोरी, पुरोला, नौगांव, देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़, जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना, चकराता, कालसी, विकासनगर, खिर्सु, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा, ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि में मतदान होना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments