Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडयुवती सहित दो शातिर गिरफ्तार

युवती सहित दो शातिर गिरफ्तार

कोटद्वार, । कोटद्वार में पुलिस ने शातिर ब्लैकमेल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पहले लोगों को प्रेम जाल में फंसाते थे और फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलने का काम करते थे। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले का खुलासा किया। खुलासे के अनुसार कोटद्वार कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी। तहरीर में पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक महिला और उसके पुरुष साथी ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली की है। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु.अ.सं-107/2025, धारा 308(6) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में गहन जांच की गई।
सीआईयू टीम की मदद से दोनों आरोपियों नवजोत सिंह व उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में कई हैरान करने वाले खुलासे हुए। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि महिला लिफ्ट मांगकर वाहन चालकों से दोस्ती करती थी और फिर उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर होटल या कमरे में ले जाती थी। आरोप है कि होटल में जाने के बाद पहले से तय प्लान के तहत नवजोत सिंह आकर दोनों की वीडियो बना लेता था और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलता था। पुलिस के अनुसार अब तक दर्जनों लोगों को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया है। दोनों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments