Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडआजकल के युवा फास्ट फूड की तरफ भाग रहे : TSR

आजकल के युवा फास्ट फूड की तरफ भाग रहे : TSR

देहरादून,। स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित स्वदेशी महोत्सव 2025 के अंतिम दिवस में संध्या कालीन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात दत्तोपंत ठेगड़ी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया विशाल गुप्ता कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज वह स्वदेशी महोत्सव के इस सफल समापन कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम के आयोजक और स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र प्रमुख सुरेंद्र सिंह को और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि आजकल के युवा फास्ट फूड की तरफ भाग रहे हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है उन्होंने कहा कि हम अपने खाने में मिलेट्स को अपना कर स्वस्थ्य रह सकते हैं और श्री अन्न के प्रयोग को बढ़ावा भी दे सकते हैं। श्री अन्न का प्रयोग कर अपने स्वरोजगार के माध्यम से अपने उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी महोत्सव मेले में ऑर्गेनिक और मोटा अनाज के स्टॉल्स लगे हैं। विशेष तौर पर बद्री घी और शहद वनस्पतियां भांग के बीज खुमानी  का तेल और जायका के स्टॉल जो की बेहद प्रशंसनीय है। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने संबोधन में कहा की आज स्वदेशी महोत्सव 2025 का समापन कार्यक्रम है। आज हमारे बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत का स्वागत अभिनंद करता हूं। कार्यक्रम के आयोजक और लंबे समय से स्वदेशी के वाहक सुरेंद सिंह द्वारा स्मृति विकास संस्थान के बैनर तले स्वदेशी महोत्सव की अलख जगा रहे सुरेंद्र सिंह का भी साधुवाद। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि स्मृति विकास संस्थान के बैनर तले स्वदेशी महोत्सव आयोजित किया गया। वर्ष 2016 से ऋषिकेश से शुरू यह आयोजन आज देहरादून में हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत देश विकसित राष्ट्र बने इस संकल्प के साथ हम स्वदेशी पर जोर देते हुए काम कर रहे हैं और आगे भी इस काम को करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मेले में उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें जो सहयोग मिला और सरकारी विभागों द्वारा लगाए स्टालों के माध्यम से मेले में आने वाले लोगों को जो जानकारियां मिली उसके लिए वह स्टॉल में उपस्थित अधिकारियों का एवं उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments