Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंड-निकाय चुनाव की लड़ाई लैंड जिहाद पर आई : CM

-निकाय चुनाव की लड़ाई लैंड जिहाद पर आई : CM

देहरादून,। निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीजेपी नेता दिन रात निकाय चुनाव के प्रचार में पसीना बहा रहे हैं। खुद सीएम धामी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में जाकर बीजेपी कैंडिडे्टस के लिए प्रचार कर रहे हैं। सीएम धामी एक दिन में तीन से चार जनसभाएं कर रहे हैं। इन जनसभाओं में सीएम धामी बीजेपी कैंडिडेट्स के लिए समर्थन मांगने के साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोल रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश से सुलगते मुद्दों पर भी सीएम धामी बेबाकी से बयान दे रहे हैं।
सीएम धामी गुरूवार को निकाय चुनाव के प्रचार के लिए नैनीताल के भवाली पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने लैंड जिहाद के साथ ही डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे पर अपनी बात रखी। सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार प्रदेश की डेमोग्राफी को संरक्षित करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। सीएम धामी ने कहा प्रदेश में लैंड जिहाद और थूक जिहाद पर सख्त कार्रवाई की गई है। इस तरह के मामलों पर नजर रखी जा रही है। सीएम धामी ने कहा ने देवभूमि के संरक्षण के लिए प्रतिबद्द हैं।
इसके साथ ही सीएम धामी ने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला। सीएम धामी ने कहा निकाय चुनाव में कांग्रेस और निर्दलीय को वोट देने का मतलब अपना वोट खराब करना है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने तरह-तरह की बातें कर प्रदेश के लोगों में फूट डालने की कोशिश की है। आज उत्तराखंड की जनता जागरूक हो चुकी है। यही वजह है कि प्रदेश के लोगों ने केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार बनाई है।
सीएम धामी ने कहा कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। एक ओर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए काम हो रहा है वहीं कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया है। नैनीताल के भवाली में सीएम धामी ने जनता से बीजेपी को बंपर वोटों से जिताने की अपली की है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनीताल के मल्लीताल में नगर निकाय चुनाव के लिए नैनीताल, भवाली और भीमताल के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा में भाग लिया। सीएम धामी ने कहा कि नैनीताल, भीमताल और भवाली क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है। निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इन क्षेत्रों के विकास में तीन गुना तेजी आएगी। सीएम धामी ने मल्लीताल में जनसभा को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव में भवाली नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद पर प्रकाश आर्य, नैनीताल से जीवंती भट्ट और भीमताल पालिका क्षेत्र से कमला आर्य को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन निकाय क्षेत्रों में रहने वाली जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देने का मतलब केवल अपने मत का अपव्यय करना है। सीएम धामी ने कहा ने दावा किया कि ट्रिपल इंजन की सरकार आएगी, सबका साथ-सबका विकास होगा। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पर सरकार मजबूती से काम कर रही है। कुमाऊं क्षेत्र में पौराणिक मंदिरों का विकास किया गया है। जिससे उत्तरखंड में तेजी से पर्यटन बढ़ा है। खेल, पर्यटन इत्यादि के क्षेत्र में भी विकास हुआ है। इस बार पूरे देश के 10 हजार से अधिक खिलाड़ी उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाले हैं। जिसका उद्घाटन देहरादून स्टेडियम और समापन नैनीताल के गौलापार स्टेडियम में होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments