Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडधार्मिक स्थलों में चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त करने...

धार्मिक स्थलों में चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त करने का अनुरोध किया

देहरादून, । आरुषी सुन्द्रियाल ने नोडल एम.सी.सी. को शिकायत पत्र देते हुए नगर निगम चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी द्वारा धार्मिक स्थलों पर प्रचार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी को धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार करने के लिए नोटिस जारी हो चुका है। इसके बाद अब आरुषी सुन्द्रियाल ने न्यायसंगत, निष्पक्ष तथा संतोषजनक चुनाव हेतु धार्मिक स्थलों में चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त करने का अनुरोध किया है। इस मामले में आरुषी सुन्द्रियाल ने बयान जारी करते हुए कहां कि भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा अनैतिक तरीके से चुनाव को प्रभावित करने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों में चुनाव चीन के पटके पहन कर प्रचार किया जा रहा है। केवल इतना ही नहीं धार्मिक स्थलों पर किए गए प्रचार को सोशल मीडिया पर वायरल कर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। यह आचार संहिता और निर्वाचन आयोग का अपमान है और इससे आचार संहिता को लागू करने में प्रशासन की नाकामी स्पष्ट रूप से दृश्यदृष्टिगोचर है। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे ऐसे कृतियों से न केवल लोगों की संवेदनशील धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है बल्कि इससे अनैतिक रूप से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। यदि इस प्रकार से चुनाव आयोग आचार संहिता को लागू करने में असफल रहा तो परिणाम स्वरूप लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी। आचार संहिता का पालन करते हुए सुचारू रूप से चुनाव संपन्न करना अति आवश्यक है, इसके लिए अनुशासन के कड़े मापदंड निश्चित करना प्रशासन का दायित्व है। हाल ही में धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार करने हेतु कांग्रेस प्रत्याशी को भी नोटिस दिया गया। परंतु यह कार्यवाही पर्याप्त अनुभूति नहीं हो रही क्योंकि लगातार प्रत्याशियों द्वारा धार्मिक स्थलों पर प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। इसलिए मैं आरुषी सुन्द्रियाल न्यायसंगत, निष्पक्ष तथा संतोषजनक चुनाव के लिए धार्मिक स्थलों या कार्यक्रमों में चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त करने का अनुरोध करती हूं। दरअसल चुनाव प्रत्याशियों के धार्मिक स्थलों पर जाने पर कोई रोक नहीं है परंतु चुनाव चीन एच के साथ धार्मिक स्थलों पर जाना प्रचार माना गया है, जो की आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसकी साक्ष समेत शिकायत दर्ज करवा आरुषी सुन्द्रियाल ने लोकतंत्र के हित में बड़ा कदम उठाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments