Tuesday, December 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडट्रक की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

ट्रक की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

लक्सर, । लक्सर-रायसी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रख हंगामा किया। जिससे मामला गरमा गया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। फिलहाल, लक्सर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, युवक किसी के अंतिम संस्कार के लिए सामान लेने गया था। तभी युवक अचानक से ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर जान चली गई। युवक की मौत के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसकी जानकारी परिजनों को लगी तो वो भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डेड बॉडी को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने के प्रयास किया। उधर, खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर आ गए।
विधायक और पुलिस की टीम ने किसी तरह से हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर आवागमन सुचारू करवाया। हालांकि, ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं, विधायक उमेश कुमार ने कहा कि नो एंट्री के समय पर भी ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments